BS Pabla
सारथी वाले शास्त्री जी को बधाई दें

>> गुरुवार, 10 सितंबर 2009



आज 10 सितम्बर को इस ब्लॉग की परम्परा से हटते हुए एक विशेष अवसर पर बधाई दिए जाने का मन हो आया है। दरअसल सारथी वाले शास्त्री जे सी फिलिप जी ने चिट्ठाजगत के सभी मित्रों को अपनी बिटिया 'आशा' के विवाह पर कोचीन पहुँच कर वर-वधु को आशीर्वाद दिए जाने का आमंत्रण दिया था। जाना तो हो नहीं पाया था। थोड़ी देर पहले शास्त्री जी से मोबाईल पर सम्पर्क हुया तो उन्होंने आज विवाह संपन्न हो जाने की सूचना दी।

मैंने सोचा, यहीं बधाई की सूचना आपसे भी साझा कर ली जाए।

शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर बधाई तथा वर-वधु को आशीर्वाद

27 बधाईयाँ:

अविनाश वाचस्पति 10 सितंबर 2009 को 11:04 pm बजे  

शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर बधाई तथा वर-वधु को शुभ आशीर्वाद।

संगीता पुरी 10 सितंबर 2009 को 11:06 pm बजे  

शास्त्री जी को बधाई तथा वर-वधु को आशीर्वाद !!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद 10 सितंबर 2009 को 11:16 pm बजे  

एक पिता का दायित्व पूर्ण करने के लिए शास्त्रीजी को बधाई। नवदम्पत्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं॥

दिनेशराय द्विवेदी 10 सितंबर 2009 को 11:26 pm बजे  

आशा बिटिया को जीवन साथी पाने के लिए बहुत बहुत बधाई! और वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
शास्त्री जी और उन के परिवार को बिटिया की विदाई कुछ दिन सालेगी। लेकिन उन्हें भी एक सुसंस्कृत दामाद के उन के परिवार में सम्मिलित होने की बधाई। इसे वे बिटिया की विदाई के रुप में न देख कर अपने परिवार में एक नए सदस्य के जुडने के रूप में देखें तो उन्हें यह विदाई कभी न खलेगी। शास्त्री जी तो भौतिकी के अध्यापक हैं वे जानते हैं कि यौगिक बनाने वाले तत्वों के कुछ इलेक्ट्रॉन दोनों तत्व शेयर करते हुए दोहरी भूमिका अदा करते हैं। प्रत्येक विवाहित स्त्री-पुरुष यदि अपने परिवार और ससुराल के बीच उसी तरह की भूमिका अदा करें तो वह दोनों परिवारों का सदस्य बना रह सकता है और दोनों परिवारों को एक यौगिक जैसी अभिन्न स्थिति भी प्रदान कर सकता है।
शास्त्री जी उन के परिवार को असीम बधाइयाँ!

प्रियंकर 10 सितंबर 2009 को 11:35 pm बजे  

सौ. आशा को मुबारकबाद और भावी जीवन के लिये शुभकामनाएं .

इस उत्तरदायित्व के पूरे होने पर शास्त्री जी अब पूरी तरह वानप्रस्थी हो सकेंगे और समाजसेवा के उस पथ पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे जो उन्होंने अपने लिये चुना है . उनके जैसे लोगों की पूरे समाज को जरूरत है .

Admin 11 सितंबर 2009 को 12:09 am बजे  

इंशा अल्लाह!
हमारी तरफ से भी एक और मुबारकबाद

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" 11 सितंबर 2009 को 12:21 am बजे  

शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर ढेरों बधाई तथा वर-वधु को उनके भावी जीवन के लिए शुभाशीष एवं मंगलकामनाऎं।।

Meenu Khare 11 सितंबर 2009 को 12:30 am बजे  

"शास्त्री जी तो भौतिकी के अध्यापक हैं वे जानते हैं कि यौगिक बनाने वाले तत्वों के कुछ इलेक्ट्रॉन दोनों तत्व शेयर करते हुए दोहरी भूमिका अदा करते हैं। "

शास्त्री जी को बधाई के साथ दिनेशराय द्विवेदी जी की दाद देनी पड़ेगी, भौतिकी और रसायन शास्त्र की ऐसी अनुपम बधाई देने की.

Alpana Verma 11 सितंबर 2009 को 1:34 am बजे  

माननीय शास्त्री जी को और उनके परिवार में सभी को इस शुभ अवसर पर ढेरों बधाईयाँ और शुभकामनायें.
नवदंपत्ति को भी ख़ास बधाईयाँ और बहुत सी शुभकामनायें.

Udan Tashtari 11 सितंबर 2009 को 2:13 am बजे  

शास्त्री जी को बधाई तथा वर-वधु को आशीर्वाद.

MUMBAI TIGER मुम्बई टाईगर 11 सितंबर 2009 को 2:44 am बजे  

शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर बधाई तथा वर-वधु को शुभ आशीर्वाद।

हेमन्त कुमार 11 सितंबर 2009 को 6:09 am बजे  

शास्त्री जी व वर-वधु को हार्दिक शुभकामनाएं ।

Gyan Darpan 11 सितंबर 2009 को 7:02 am बजे  

नवदम्पत्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं॥

Dr Parveen Chopra 11 सितंबर 2009 को 7:33 am बजे  

नवदंपति को सुखी विवाहित जीवन के लिये बहुत बहुत आशीर्वाद ---शास्त्री जी, बहुत बहुत मुबारकबाद।

Arvind Mishra 11 सितंबर 2009 को 7:44 am बजे  

नव दम्पति को बहुत बहुत बधाई और स्नेहाशीष !

seema gupta 11 सितंबर 2009 को 8:55 am बजे  

शास्त्री जी को बधाई और शुभकामनायें तथा वर-वधु को आशीर्वाद.

regards

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } 11 सितंबर 2009 को 9:40 am बजे  

नवदम्पत्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

Anil Pusadkar 11 सितंबर 2009 को 11:38 am बजे  

शास्त्री हमको भी अपनी खुशी मे शामिल मानिये।बहुत बहुत बधाई हो।

अनुनाद सिंह 11 सितंबर 2009 को 11:40 am बजे  

नवदम्पत्ति को नवजीवन में प्रवेश पर बहुत-बहुत बधाई ! यह जोड़ा भारत एवं विश्व के लिये आदर्श जोड़ा बने।

L.Goswami 11 सितंबर 2009 को 4:38 pm बजे  

शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर बधाई तथा वर-वधु को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

PD 11 सितंबर 2009 को 4:44 pm बजे  

बहुत बहुत बधाई.. :)

अनिल कान्त 11 सितंबर 2009 को 6:37 pm बजे  

आशा जी को मुबारकबाद और भावी जीवन के लिये शुभकामनाएं

प्रवीण त्रिवेदी 11 सितंबर 2009 को 10:06 pm बजे  

शास्त्रीजी को बधाई!!!
नवदम्पत्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!!

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी 13 सितंबर 2009 को 12:38 am बजे  

आदरणीय शास्त्री जी को बधाई, सौभा. आशा को शुभ आशीष और शुभकामनाएं।

इनका भविष्य उज्ज्वल ही होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। ईश्वर की कृपा हो।

Shastri JC Philip 20 सितंबर 2009 को 11:02 pm बजे  

पाबला जी का और सारे मित्रों का आभार !!!

सस्नेह -- शास्त्री

हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info

gaur 25 दिसंबर 2010 को 9:26 pm बजे  

आदरणीय शास्री जी ,,,पहली बार आपके ब्लॉग पर हूँ.. क्या मुबारकबाद भी कभी लेट होती हैं...? अगर नहीं तो स्वीकार करें..दोनों को नए जीवन की शुभ कामनाएं.....शैलेन्द्र भोपाल

aur saath hi x-mas ki bhi bonus me.....

अपनी शुभकामनाएँ दें

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP