BS Pabla
सारथी वाले शास्त्री जी को बधाई दें
>> गुरुवार, 10 सितंबर 2009
आज 10 सितम्बर को इस ब्लॉग की परम्परा से हटते हुए एक विशेष अवसर पर बधाई दिए जाने का मन हो आया है। दरअसल सारथी वाले शास्त्री जे सी फिलिप जी ने चिट्ठाजगत के सभी मित्रों को अपनी बिटिया 'आशा' के विवाह पर कोचीन पहुँच कर वर-वधु को आशीर्वाद दिए जाने का आमंत्रण दिया था। जाना तो हो नहीं पाया था। थोड़ी देर पहले शास्त्री जी से मोबाईल पर सम्पर्क हुया तो उन्होंने आज विवाह संपन्न हो जाने की सूचना दी।
मैंने सोचा, यहीं बधाई की सूचना आपसे भी साझा कर ली जाए।
शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर बधाई तथा वर-वधु को आशीर्वाद
27 बधाईयाँ:
शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर बधाई तथा वर-वधु को शुभ आशीर्वाद।
शास्त्री जी को बधाई तथा वर-वधु को आशीर्वाद !!
एक पिता का दायित्व पूर्ण करने के लिए शास्त्रीजी को बधाई। नवदम्पत्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं॥
आशा बिटिया को जीवन साथी पाने के लिए बहुत बहुत बधाई! और वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
शास्त्री जी और उन के परिवार को बिटिया की विदाई कुछ दिन सालेगी। लेकिन उन्हें भी एक सुसंस्कृत दामाद के उन के परिवार में सम्मिलित होने की बधाई। इसे वे बिटिया की विदाई के रुप में न देख कर अपने परिवार में एक नए सदस्य के जुडने के रूप में देखें तो उन्हें यह विदाई कभी न खलेगी। शास्त्री जी तो भौतिकी के अध्यापक हैं वे जानते हैं कि यौगिक बनाने वाले तत्वों के कुछ इलेक्ट्रॉन दोनों तत्व शेयर करते हुए दोहरी भूमिका अदा करते हैं। प्रत्येक विवाहित स्त्री-पुरुष यदि अपने परिवार और ससुराल के बीच उसी तरह की भूमिका अदा करें तो वह दोनों परिवारों का सदस्य बना रह सकता है और दोनों परिवारों को एक यौगिक जैसी अभिन्न स्थिति भी प्रदान कर सकता है।
शास्त्री जी उन के परिवार को असीम बधाइयाँ!
सौ. आशा को मुबारकबाद और भावी जीवन के लिये शुभकामनाएं .
इस उत्तरदायित्व के पूरे होने पर शास्त्री जी अब पूरी तरह वानप्रस्थी हो सकेंगे और समाजसेवा के उस पथ पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे जो उन्होंने अपने लिये चुना है . उनके जैसे लोगों की पूरे समाज को जरूरत है .
इंशा अल्लाह!
हमारी तरफ से भी एक और मुबारकबाद
शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर ढेरों बधाई तथा वर-वधु को उनके भावी जीवन के लिए शुभाशीष एवं मंगलकामनाऎं।।
"शास्त्री जी तो भौतिकी के अध्यापक हैं वे जानते हैं कि यौगिक बनाने वाले तत्वों के कुछ इलेक्ट्रॉन दोनों तत्व शेयर करते हुए दोहरी भूमिका अदा करते हैं। "
शास्त्री जी को बधाई के साथ दिनेशराय द्विवेदी जी की दाद देनी पड़ेगी, भौतिकी और रसायन शास्त्र की ऐसी अनुपम बधाई देने की.
माननीय शास्त्री जी को और उनके परिवार में सभी को इस शुभ अवसर पर ढेरों बधाईयाँ और शुभकामनायें.
नवदंपत्ति को भी ख़ास बधाईयाँ और बहुत सी शुभकामनायें.
शास्त्री जी को बधाई तथा वर-वधु को आशीर्वाद.
शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर बधाई तथा वर-वधु को शुभ आशीर्वाद।
शास्त्री जी व वर-वधु को हार्दिक शुभकामनाएं ।
नवदम्पत्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं॥
नवदंपति को सुखी विवाहित जीवन के लिये बहुत बहुत आशीर्वाद ---शास्त्री जी, बहुत बहुत मुबारकबाद।
नव दम्पति को बहुत बहुत बधाई और स्नेहाशीष !
शास्त्री जी को बधाई और शुभकामनायें तथा वर-वधु को आशीर्वाद.
regards
नवदम्पत्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं
शास्त्री हमको भी अपनी खुशी मे शामिल मानिये।बहुत बहुत बधाई हो।
नवदम्पत्ति को नवजीवन में प्रवेश पर बहुत-बहुत बधाई ! यह जोड़ा भारत एवं विश्व के लिये आदर्श जोड़ा बने।
Haardik Badhaaiyaan.
-Zakir Ali ‘Rajnish’
शास्त्री जी को उनकी बिटिया के विवाह पर बधाई तथा वर-वधु को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
बहुत बहुत बधाई.. :)
आशा जी को मुबारकबाद और भावी जीवन के लिये शुभकामनाएं
शास्त्रीजी को बधाई!!!
नवदम्पत्ति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!!
आदरणीय शास्त्री जी को बधाई, सौभा. आशा को शुभ आशीष और शुभकामनाएं।
इनका भविष्य उज्ज्वल ही होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। ईश्वर की कृपा हो।
पाबला जी का और सारे मित्रों का आभार !!!
सस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
आदरणीय शास्री जी ,,,पहली बार आपके ब्लॉग पर हूँ.. क्या मुबारकबाद भी कभी लेट होती हैं...? अगर नहीं तो स्वीकार करें..दोनों को नए जीवन की शुभ कामनाएं.....शैलेन्द्र भोपाल
aur saath hi x-mas ki bhi bonus me.....
अपनी शुभकामनाएँ दें