BS Pabla
आज डॉ कविता वाचक्नवी का जनमदिन है
>> शनिवार, 6 फ़रवरी 2010
आज, 6 फरवरी को वागर्थ, बालसभा, स्वर: चित्र दीर्घा, Beyond The Second Sex (स्त्रीविमर्श) वालीं डॉ कविता वाचक्नवी का जनमदिन है।
बधाई व शुभकामनाएँ
वैसे, आज राजकुमार ग्वालानी की वैवाहिक वर्षगांठ भी है
अपने मोबाईल फोन पर SMS के द्वारा जनमदिनों की जानकारी प्राप्त करें
23 बधाईयाँ:
भई, कोई कुछ भी समझे, पर बधाई देने का पहला हक़ मेरा है :)
आदरणीय कविता जी सशर्त शतायु हों.. शर्त यह कि हमारे बीच सक्रिय रहें,
और बीति ताहि बिसार कर चिट्ठाचर्चा पर यदा कदा अपना परचम फहराया जाया करें !
आपके जन्मदिवस का हार्दिक अभिनँदन, कविता जी !
कविता जी को जन्म दिवस की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
कविता जी वास्तव में
एक सच्ची और निर्मल
कविता ही हैं
उनके प्रत्येक स्वर में
कविता की लहरियां
खिलखिलाया करती हैं
हमने तो सुना है
उनका खिलखिलाना
पर है निवेदन मेरा इतना
कि कवि जितने भी हों
उन्हें कविता में ही
कविताकामना मतलब
शुभकामना देना।
डॉ.कविता वाचक्नवी जी!
आपको जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
डॉ. कविता जी को जन्म दिवस की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ...
छोटे भाई
जीते रहो
आपको जन्मदिन की शुभ मंगल कामनाएं
धन्यवाद
गुड्डो दादी चिकागो से
कविता जी को जन्म दिवस की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
आदरणीया कविता जी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनायें..!
कविता जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ।
कविता जी को हार्दिक शुभकामनाएँ
शाम की घोषणा का राज कुछ कुछ खुल गया है उन्हे भी बधाई :)
कविता वाचक्नवी जी
को
जन्म दिवस
की
बहुत-बहुत
बधाई एवं शुभकामनाएँ
जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
__________
शब्द-शिखर पर इस बार काला-पानी कहे जाने वाले "सेलुलर जेल" की यात्रा करें और अपने भावों से परिचित भी कराएँ.
कविता जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ।
डॉ.कविता वाचक्नवी जी को जन्म दिवस की बहुत बधाई
ईश्वर आप को शतायु करें. जीवन के हर दिन समाज के कल्याण के लिये लगे रहने के लिये भी प्रभु आपकी मदद करें!
ध्येय ऐसा रखो जैसा की हमारे स्वामी विवेकानंद ने रखा था. राष्ट्र के पुनर्निर्माण के दिशा में अलख जगाये रखो.
भगवान आपको लम्बी आयु दें और काया निरोग रखें, जन्मदिन पर बधाई के साथ यही कामना है।
बार-बार ये दिन आये।जन्म दिवस की बधाई।
कविता जी सभी की प्रिय हैं इसलिए आज कई ब्लागों पर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं हैं। वे हमेशा साहित्य की सेवा करती रहे और अपने नाम और काम को सार्थक करती रहें, प्रभु से यही प्रार्थना है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
कविता जी को जन्म दिवस की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
रामराम.
कविता जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
कविता जी को जन्म दिवस की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
कविता जी को मेरी ओर से भी जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयाँ !!!
इस बार फोन, नेट कार्ड..... आदि आदि माध्यमों से इतनी बधाईयाँ मिली हैं कि अद्भुत लग रहा है ऊपर से पाबला जी ने यहाँ भी बधाइयों की बरखा करवा दी, ... सबको कृतज्ञ भाव से धन्यवाद ही दे सकती हूँ और आप सभी के लिए भी शुभ कामनाएँ व्यक्त करती हूँ, मित्रों का स्नेह सद्भाव ऊर्जा देता है.
@ अमर कुमार जी,
आपने पहली बधाई देने का अधिकार व्यक्त कर जो मान दिया है, तदर्थ उपकृत व गौरवान्वित हुई, अच्छा लगा कि (भले ही आपने अपनी सदाशयता वश) किन्तु किसी ने मिस तो किया.
और हाँ चिट्ठाचर्चा मेरा अपना मंच है, मैं कहीं नहीं गयी हूँ, बस २ माह से प्रवास के कारण नेट से दूर हूँ यदा कदा किसी के आवास पर ईमेल देखने का संयोग ही मिल जाए तो बहुत है, ऐसे में चर्चा करना कठिन ही नहीं असंभव भी है, इस लिए छुट्टी पर हूँ, मार्च में लौटते ही हाजिर हो जाऊँगी जनाब ! :) फिर मिलते हैं.
अपनी शुभकामनाएँ दें