BS Pabla
आज शिवम् मिश्रा का जन्मदिन है
>> शनिवार, 15 मई 2010
आज, 15 मई को जागो सोने वालों.. , बुरा भला वाले शिवम् मिश्रा का जन्मदिन है। इनका ईमेल पता shivam_mainpuri@rediffmail.com है।
बधाई व शुभकामनाएँ
आने वाले जनमदिन आदि की जानकारी, अपने ईमेल में प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने मोबाईल फोन पर SMS के द्वारा जनमदिनों की जानकारी प्राप्त करें
18 बधाईयाँ:
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं शिवम् भाई.. केक का एक टुकड़ा यहाँ भी पास कर दीजिए.. :) दुआ है इसी तरह सालों साल आप खुशी से ये दिन मनाते रहें. ये तो बिना केक खाए है.. केक खा के अभी और दुआ देंगे.. ;)
शिवम् भाई
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं...
जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
बधाई व शुभकामनाएँ.nice
जन्मदिन मुबारक हो मिश्रा जी।
जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई ।
जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
bahut bahut badhaai mishra ji !
शिवम भाई को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां
और शुभकामनाएं
अरे वाह , शिवम भाई , एक ही महीने में हुए हम आप तो , चलिए बहुत बहुत बधाई हो आपको । अभी फ़ोनियाता हूं , अरे बधाई के लिए नहीं भाई , मुझे पाईनेप्पल वाला केक पसंद है ये बताने के लिए ।
बधाई।
जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएँ शिवम् जी।
शिवम मिश्रा जी!
आपको जन्म दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं शिवम् मिश्रा जी।
मेरे जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं देने के लिए आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद !!
आपके सब से जो प्यार मिला है उसके ही दम पर टिका हुआ हूँ वरना आजकल के ज़माने में ब्लॉग्गिंग ............. बाप रे बाप !! यह स्नेह बनाये रखें यही विनती है !
शिवम् भाई आप को जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
ओर नाईस ही नाईस जी
कौन है श्रेष्ठ ब्लागरिन
पुरूषों की कैटेगिरी में श्रेष्ठ ब्लागर का चयन हो चुका है। हालांकि अनूप शुक्ला पैनल यह मानने को तैयार ही नहीं था कि उनका सुपड़ा साफ हो चुका है लेकिन फिर भी देशभर के ब्लागरों ने एकमत से जिसे श्रेष्ठ ब्लागर घोषित किया है वह है- समीरलाल समीर। चुनाव अधिकारी थे ज्ञानदत्त पांडे। श्री पांडे पर काफी गंभीर आरोप लगे फलस्वरूप वे समीरलाल समीर को प्रमाण पत्र दिए बगैर अज्ञातवाश में चले गए हैं। अब श्रेष्ठ ब्लागरिन का चुनाव होना है। आपको पांच विकल्प दिए जा रहे हैं। कृपया अपनी पसन्द के हिसाब से इनका चयन करें। महिला वोटरों को सबसे पहले वोट डालने का अवसर मिलेगा। पुरूष वोटर भी अपने कीमती मत का उपयोग कर सकेंगे.
1-फिरदौस
2- रचना
3 वंदना
4. संगीता पुरी
5.अल्पना वर्मा
6 शैल मंजूषा
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं शिवम् मिश्रा जी.....
अपनी शुभकामनाएँ दें