BS Pabla
आज रंजना (रंजू) भाटिया का जनमदिन है

>> गुरुवार, 14 अप्रैल 2011


आज, 14 अप्रैल को कुछ मेरी कलम से... वालीं रंजना (रंजू) भाटिया का जनमदिन है।


25 बधाईयाँ:

डॉ. मोनिका शर्मा 14 अप्रैल 2011 को 5:45 am बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें....

आपका अख्तर खान अकेला 14 अप्रैल 2011 को 7:51 am बजे  

rnjnaa bahan jnm din bhut bhut mubark ho. akhtar khan akela kota rajsthan

दिनेशराय द्विवेदी 14 अप्रैल 2011 को 8:17 am बजे  

रंजना जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई!

Patali-The-Village 14 अप्रैल 2011 को 8:19 am बजे  

रंजना जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई!

मनोज कुमार 14 अप्रैल 2011 को 9:30 am बजे  

जन्म दिन की शुभकामनाएं और बधाई।

Darshan Lal Baweja 14 अप्रैल 2011 को 9:51 am बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें....

शिवम् मिश्रा 14 अप्रैल 2011 को 10:29 am बजे  

रंजना जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई!

हरकीरत ' हीर' 14 अप्रैल 2011 को 10:41 am बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें....

Anita kumar 14 अप्रैल 2011 को 11:29 am बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें....

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 14 अप्रैल 2011 को 1:08 pm बजे  

रंजना भाटिया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

shikha varshney 14 अप्रैल 2011 को 1:41 pm बजे  

रंजना जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई!

डॉ. दलसिंगार यादव 14 अप्रैल 2011 को 1:57 pm बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना और बधाई।

मीनाक्षी 14 अप्रैल 2011 को 2:11 pm बजे  

जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ...

मीनाक्षी 14 अप्रैल 2011 को 2:11 pm बजे  

जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ...

Crazy Codes 14 अप्रैल 2011 को 3:06 pm बजे  

Ranjana Mam ko bahut bahut shubhkaamnayein... Happy Birthday...

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद 14 अप्रैल 2011 को 3:59 pm बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं:)

लोकेन्द्र सिंह 14 अप्रैल 2011 को 5:48 pm बजे  

रंजना जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई!

Sawai Singh Rajpurohit 14 अप्रैल 2011 को 6:32 pm बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें....

Sawai Singh Rajpurohit 14 अप्रैल 2011 को 6:32 pm बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें....

डॉ. मनोज मिश्र 15 अप्रैल 2011 को 10:15 am बजे  

रंजना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें....

ब्लॉ.ललित शर्मा 15 अप्रैल 2011 को 10:39 am बजे  

रंजना भाटिया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

रंजू भाटिया 15 अप्रैल 2011 को 2:53 pm बजे  

बहुत बहुत शुक्रिया आप सभी का आप सब के दिए गए स्नेह से अभिभूत हूँ ..तहे दिल से शुक्रिया आपका

रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक 18 अप्रैल 2011 को 4:54 pm बजे  

देश और समाजहित में देशवासियों/पाठकों/ब्लागरों के नाम संदेश:-
मुझे समझ नहीं आता आखिर क्यों यहाँ ब्लॉग पर एक दूसरे के धर्म को नीचा दिखाना चाहते हैं? पता नहीं कहाँ से इतना वक्त निकाल लेते हैं ऐसे व्यक्ति. एक भी इंसान यह कहीं पर भी या किसी भी धर्म में यह लिखा हुआ दिखा दें कि-हमें आपस में बैर करना चाहिए. फिर क्यों यह धर्मों की लड़ाई में वक्त ख़राब करते हैं. हम में और स्वार्थी राजनीतिकों में क्या फर्क रह जायेगा. धर्मों की लड़ाई लड़ने वालों से सिर्फ एक बात पूछना चाहता हूँ. क्या उन्होंने जितना वक्त यहाँ लड़ाई में खर्च किया है उसका आधा वक्त किसी की निस्वार्थ भावना से मदद करने में खर्च किया है. जैसे-किसी का शिकायती पत्र लिखना, पहचान पत्र का फॉर्म भरना, अंग्रेजी के पत्र का अनुवाद करना आदि . अगर आप में कोई यह कहता है कि-हमारे पास कभी कोई आया ही नहीं. तब आपने आज तक कुछ किया नहीं होगा. इसलिए कोई आता ही नहीं. मेरे पास तो लोगों की लाईन लगी रहती हैं. अगर कोई निस्वार्थ सेवा करना चाहता हैं. तब आप अपना नाम, पता और फ़ोन नं. मुझे ईमेल कर दें और सेवा करने में कौन-सा समय और कितना समय दे सकते हैं लिखकर भेज दें. मैं आपके पास ही के क्षेत्र के लोग मदद प्राप्त करने के लिए भेज देता हूँ. दोस्तों, यह भारत देश हमारा है और साबित कर दो कि-हमने भारत देश की ऐसी धरती पर जन्म लिया है. जहाँ "इंसानियत" से बढ़कर कोई "धर्म" नहीं है और देश की सेवा से बढ़कर कोई बड़ा धर्म नहीं हैं. क्या हम ब्लोगिंग करने के बहाने द्वेष भावना को नहीं बढ़ा रहे हैं? क्यों नहीं आप सभी व्यक्ति अपने किसी ब्लॉगर मित्र की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हैं और किसी को आपकी कोई जरूरत (किसी मोड़ पर) तो नहीं है? कहाँ गुम या खोती जा रही हैं हमारी नैतिकता?

मेरे बारे में एक वेबसाइट को अपनी जन्मतिथि, समय और स्थान भेजने के बाद यह कहना है कि- आप अपने पिछले जन्म में एक थिएटर कलाकार थे. आप कला के लिए जुनून अपने विचारों में स्वतंत्र है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं. यह पता नहीं कितना सच है, मगर अंजाने में हुई किसी प्रकार की गलती के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ. अब देखते हैं मुझे मेरी गलती का कितने व्यक्ति अहसास करते हैं और मुझे "क्षमादान" देते हैं.
आपका अपना नाचीज़ दोस्त रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा"

सूर्य गोयल 20 अप्रैल 2011 को 11:06 pm बजे  

वरिष्ठ ब्लॉगर साथी रंजना भाटिया जी को गुफ्तगू की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. समय निकाल कर मेरी गुफ्तगू में शामिल होते रहा करें.
www.gooftgu.blogspot.com

अपनी शुभकामनाएँ दें

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP