BS Pabla
आज आकांक्षा यादव, महावीर बी सेमलानी, जोगेन्द्र सिंह का जनमदिन है
>> शनिवार, 30 जुलाई 2011
आज, 30 जुलाई को
का जनमदिन है।
बधाई व शुभकामनाएँ
हिंदी ब्लॉग लेखकों के जनमदिन, सालगिरह का संकलन
आज, 30 जुलाई को
© Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009
Back to TOP
12 बधाईयाँ:
आकांक्षा जी , महावीर बी सेमलानी और जोगेन्द्र सिंह जी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनायें.
ब्लागिंग जगत में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो धीर-गंभीर लेखन और ब्लागिंग के लिए जाने जाते हैं. आकांक्षा जी का नाम उनमें सर्वप्रमुख है. जन्मदिन पर खूब बधाई.
महावीर बी सेमलानी और जोगेन्द्र सिंह जी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनायें.
सब को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !
सभी के लिए ढेरों बल्ले बल्ले.
आकांक्षा यादव, महावीर बी सेमलानी, जोगेन्द्र सिंह को जनंमदिन की शुभकामनाएँ!"
आकांक्षा जी, महावीर बी सेमलानी और जोगेन्द्र सिंह जी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनायें!!
ब्लॉगर साथियों आकांक्षा यादव, महावीर बी सेमलानी व् जोगेन्द्र सिंह जी को गुफ्तगू की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. कभी समय निकाल कर मेरी गुफ्तगू में अवश्य शामिल हो.
आकांक्षाजी,
महावीर बी सेमलानीजी और जोगेन्द्र सिंहजी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनायें.
जन्म-दिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और स्नेह के लिए आभार !!
आकांक्षा जी, महावीर जी और सेमलानी जी को जन्मदिन की शुभ कामनाएँ आशा है जन्मदिन सुंदर रहा होगा । पाबला जी आपका बहुत धन्यवाद जो आप यह नेक काम कर रहे हैं ।
▬● आप सभी दोस्तों को मन की गहराइयों से आभार ,,,
खासकर कि अपने पाबला जी का धन्यवाद कि जो उन्होंने इतने प्रेम से हिंदी ब्लॉगर्स को उनके जन्म दिवस पर सभी दोस्तों से शुभकामनायें दिलवाने का इंतजाम कर रखा है......... सच में पाबला जी ग्रेट हैं....... थैंक्स भाई..... :)
अपनी शुभकामनाएँ दें