BS Pabla
आज आशीष मिश्रा का जनमदिन है
>> रविवार, 3 अक्टूबर 2010

आज, 3 अक्टूबर को सरोवर वाले आशीष मिश्रा का जनमदिन है।
बधाई व शुभकामनाएँ
हिंदी ब्लॉग लेखकों के जनमदिन, सालगिरह का संकलन

आज, 3 अक्टूबर को सरोवर वाले आशीष मिश्रा का जनमदिन है।
© Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009
Back to TOP
11 बधाईयाँ:
अशीश को जनदिन की ढेरों बधाईयाँ व आशीर्वाद।
गुफ्तगू की और से ब्लॉगर साथी आशीष को जनमदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाये और बधाई
आशीष जी को जनमदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाये और बधाई
आशीष जी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
आप सभी लोगों का मैं बहोत-बहोत शुक्रगुजार हूँ . बस अपनी अनुकंपा बनाये रखियेगा मुझ पर
धन्यवाद
आशीष जी को जनमदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
हॉट सेक्शन अब केवल अधिक 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा
ब्लॉग जगत में अच्छे लेखन को प्रोत्साहन की जगह केवल टिप्पणियों की चाह एवं गलत तरीकों से की गई टिप्पणियों के बढ़ते चलन की जगह अच्छी रचनाओं को प्रोत्साहन के प्रयास एवं रचनाओं को लोगों की पसंद के हिसाब से ही हॉट सेक्शन में लाने का प्रयास किया जा रहा है. हॉट सेक्शन के प्रारूप में बदलाव करते हुए अधिक टिप्पणियां वाला सेक्शन 'टिप्पणिया प्राप्त' हटा दिया गया है तथा अब यह सेक्शन 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा.
अधिक पढने के लिए चटका (click) लगाएं:
हॉट सेक्शन अब केवल अधिक 'पढ़े गए' के आधार पर कार्य करेगा
आशीष मिश्रा जी को जनमदिन की घणी बधाई और शुभकामनाएं!
रामराम.
आशीष मिश्रा जी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामना!
समस्त आदरणीय ताऊ जी, डॉ. दलसिंगार यादव जी , हमारी वाणी जी , शिवम् मिश्रा जी, राज भाटिय़ा जी, सूर्य गोयल जी , निर्मला कपिला जी आप सभी लोगों का बहोत बहोत धन्यवाद. इस चिट्ठा के महासागर मे तो मै बस एक छोटा सा राही हूँ, जो आप लोगों की सहायता से आगे बढ़ रहा है, आप लोगो से बहोत कुछ सिख रहा है. ऐसी ही कृपा बनाये रखियेगा. आप सभी लोगों के स्नेह का कोई मोल नहीं है, आप लोगों का अशीर्वाद मेरे लिये सबकुछ है. शायद आप लोगों के प्यार के आगे ये धन्यवाद शब्द अपनी चमक खो बैठा है. वैसे मुझे बहोत अच्छा लिखना भी नहीं आता फिर भी एक आश लगाकर टुटे शब्दों मे ही कुछ कहने की कोशिश करता हूँ.
सादर प्रणाम
आशीष को जनमदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाये
हार्दिक शुभ कामनाएं
बधाई !
अपनी शुभकामनाएँ दें