BS Pabla
आज अक्षिता, कार्तिक मिश्रा का जनमदिन है
>> शुक्रवार, 25 मार्च 2011
आज, 25 मार्च को
- पाखी की दुनिया वाली अक्षिता
- कार्तिक का ब्लॉग वाल़े कार्तिक मिश्रा
बधाई व शुभकामनाएँ
आने वाले जनमदिन आदि की जानकारी, अपने ईमेल में प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने मोबाईल फोन पर SMS के द्वारा जनमदिनों की जानकारी प्राप्त करें
16 बधाईयाँ:
जन्म दिन की बहुत बधाई,
अक्षिता पाकी और कार्तिक मिश्रा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
अक्षिता और कार्तिक मिश्रा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ....
सबकी प्यारी सी नन्हीं परी अक्षिता (पाखी) के जन्मदिन पर ढेरों मुबारकवाद और प्यार. पाखी यूँ ही जीवन में सबका मन हरती रहे.
सबकी प्यारी सी नन्हीं परी अक्षिता (पाखी) के जन्मदिन पर ढेरों मुबारकवाद और प्यार. पाखी यूँ ही जीवन में सबका मन हरती रहे.
कार्तिक मिश्रा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
ब्लॉग-परी अक्षिता(पाखी) के पाँचवें जन्मदिन पर हम सबकी शुभकामनायें और प्यार.
पाखी के जन्मदिन पर मेरी कविता यहाँ पढ़ें-
पाखी लगती सबसे प्यारी.
सबकी है वो राजदुलारी.
आज उसका जन्मदिन आया.
यह देख है मन हर्षाया.
पाखी जियो हजारों साल.
मस्ती करो और धमाल.
यूँ ही खूब कमाओ नाम.
जन्मदिन पर यही पैगाम.
http://srbharti.blogspot.com/
http://yuva-jagat.blogspot.com/
पाखी , कार्तिक मिश्रा को जन्मदिन की असीम बधाइयाँ.
पाखी , कार्तिक मिश्रा को जन्मदिन की बधाइयाँ.
हैप्पी बर्थडे ... कार्तिक !
दोनों को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ , शुभकामनाएं और स्नेहाशीष !
छोटी ही सही लेकिन ब्लॉगर साथी अक्षिता पाखी व् कार्तिक मिश्रा जी को गुफ्तगू की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई.
अक्षिता पाकी और कार्तिक मिश्रा को जन्म दिन की बहुत बधाई,
अक्षिता और कार्तिक को जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और शुभाशीष।
मेरे जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत सारा प्यार और आभार !!
अपनी शुभकामनाएँ दें